National

Rahul Gandhi ने केरल में श्री विश्वंबर मंदिर के किए दर्शन

मलाप्पुरम I  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के कोट्टक्कल में आर्य वैद्य शाला (एवीएस) परिसर में स्थित श्री विश्वंबर मंदिर के दर्शन किए। श्री गांधी यहां स्वास्थ्य उपचार करा रहे हैं। यह मंदिर आर्य वैद्य शाला (एवीएस) में स्थित है।

श्री गांधी को 21 जुलाई से कष्टदायक दर्द सहित प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने तथा परेशानी से निजात दिलाने के लिए उन्हें दो सप्ताह के लिए एवीएस में भर्ती किया गया था। उन्होंने आखिरी दिन वैद्यरत्नम पीएस वारियर द्वारा स्थापित एवीएस के सांस्कृतिक केंद्र पीएसवी नाट्यसंघम द्वारा प्रदर्शित 90 मिनट की कथकली कला शैली ‘दक्षयागम’ देखने में बिताए।

Related Articles

Back to top button