धमतरी : फटे-पुराने बारदाना खरीद केन्द्रों में भेजा, कर्मचारी व किसानों में आक्रोश
धमतरी, 06 नवंबर। जिले के 96 खरीद केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू हुए पांच दिन पूरे हो गए। इन केन्द्रों में खरीद के लिए जो बारदाना भेजा गया है, इसमें कई फटे-पुराने बारदाना है। इस बारदाना से किसान व समितियों को भारी नुकसान होने लगा है। ऐसे में समिति प्रबंधक, किसान व कर्मचारियों ने डीएमओ से मानकयुक्त बारदाना उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि फटे बारदाना से धान जमीन पर न गिरें।
जिले के सभी 96 खरीद केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए एक नवंबर से पहले 3096 से अधिक गठान बारदाना पहुंचा दिया गया है, जिसमें कई फटे व पुराना बारदाना है। मानक स्तर से खराब बारदाना मिलने की शिकायत शुरू से ही सोसाइटी प्रबंधक, कर्मचारी व किसान कर रहे हैं, लेकिन खरीद केन्द्रों में मानक स्तर के बारदाना नहीं भेजा जा रहा है, इससे प्रबंधकों व किसानों में नाराजगी है। छाती, जामगांव समेत अन्य खरीदी केन्द्राें के समिति प्रबंधकों व कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि अच्छा बारदाना मंगाने की बात कह चुके हैं, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अभी भी भेजे जा रहे प्रत्येक गठान में आठ से 10 बारदाना फटे व पुराना बारदाना है, जो मानक के अनुसार नहीं है। सबसे ज्यादा खराब बारदाना राइसमिलरों के है, जो उपयोग के लायक नहीं है। जगह-जगह फटे हुए हैं। धान भरने के बाद फटे हुए जगहों से फड़ पर ही धान गिर रहा है, इससे किसान व समिति को नुकसान होने लगा है।
सहकारी समिति कर्मचारी संघ के नरेन्द्र साहू ने कहा कि राइसमिलरों से खरीद केन्द्रों में मानकयुक्त बारदाना डीएमओ कार्यालय से भेजा जाए। खराब बारदाना भेजने पर अब वापस किया जाएगा, क्योंकि इससे समितियों को नुकसान होगा। वहीं फटे-पुराने बारदाना किसानों के लिए नुकसानदायक है। उल्लेखनीय है कि सभी उपार्जन केन्द्रों में नए तथा पुराने बारदाने पर्याप्त मात्रा में पहुंचाए जा चुके हैं। जिले में कुल 26 लाख 71757 बारदाने उपलब्ध हैं। इनमें 18 लाख 57 हजार नए और आठ लाख 14757 पुराने बारदाने शामिल हैं। इस संबंध में डीएमओ सीआर जोशी ने कहा कि कुछ गठानों में गिनती के बारदाना ही खराब होंगे, शेष बारदाना उपयोगी है। व्यवस्था में जल्द ही सुधार किया जाएगा।