Entertainment

MOUNI ROY : मौनी ने दिखाया हुस्न का ऐसा जलवा…..

मौनी रॉय एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने टीवी से फिल्मों तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया है. मौनी काफी सुंदर हैं और इंडियन आउटफिट्स हों या फिर बोल्ड ड्रेसेज, सभी तरह के कपड़ों को कैरी कर लेते हैं.इस फोटो में मौनी बैठी हुई हैं और मोनोक्रोम लुक में कमाल लग रही हैं. उन्होंने अपने हाथ अपने घुटने पर रखे हुए हैं और उनका यह साइड पोज बेहद खूबसूरत है.इस फोटो में मौनी की खूबसूरत फिगर और टोन्ड बॉडी साफ नजर आ रही हैं. डीप नेक बरालेस्ट में उनका क्लीवेज भी दिख रहा है.ये फोटो भी हद से ज्यादा बोल्ड है और इसमें मौनी का फिगर काफी निखरकर आ रहा है. मौनी के ब्रेस्ट्स नजर आ रहे हैं और उनके इस लुक से फैन्स की नजरें नहीं हट रही हैं.मौनी ने इस फोटो में काफी अलग पोज दिया है. खूबसूरती की मूर्ति लग रहीं मौनी को इस फोटो के लिए कई कमेन्ट्स और लाइक्स मिले हैं.

Related Articles

Back to top button