PSNS यूनिवर्सिटी शहडोल में फर्जीवाड़ा!: भर्ती प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए आरोप; SIT जांच की मांग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • Allegations Made Against The Higher Education Minister And The Assembly Speaker Regarding The Recruitment Process; Demand For SIT Investigation

शहडोल6 घंटे पहले

शहडोल के पं. शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापक भर्ती में घोटाले के आरोप लगे हैं। इसको लेकर समस्त अस्थाई प्राध्यापक संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश/अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की।

डाॅ.राजेश अहिरवार व डॉ.नितिन सहरिया ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ योग्यता रखने वाले योग्य प्रतिभागियों का कुलपति ने चयन नहीं किया है। उन्होंने राज्यपाल से भर्ती प्रक्रिया रद्द करने और जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ही जांच नहीं कराई जाती है, तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगे।

यह आरोप लगाए

  • भर्ती प्रक्रिया में रोस्टर का पालन नहीं किया गया है।
  • आवेदकों/अभ्यर्थियों की प्रवीणय सूची (मेरिट लिस्ट) वेबसाइट पर जारी नहीं की है।
  • चयनित व अचयनित आवेदकों को व्यक्तिगत मेल से नियुक्ति पत्र भेजकर, दूसरे दिन 10:30 बजे जॉइनिंग करा दी गई।
  • विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में sc/st/अशासकीय प्रतिनिधि/ वित्त विभाग का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं किया गया है।
  • भर्ती प्रक्रिया में “स्क्रीनिंग प्रक्रिया” का पालन नहीं किया गया।
  • कंप्यूटर साइंस के इंटरव्यू में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से मैथ्स की प्रो. डॉक्टर मृदुला दुबे को एक्सपर्ट के रूप में बुलाया गया था।
  • विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की सुपुत्री डॉ. रजनी गौतम वाणिज्य संकाय में कम अंक होने के बावजूद चयनित हुई है। सूची में उनका नाम नीचे रहा है। ऐसे में हाई मेरिट वाले बाहर हो गए।
  • उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के रिश्तेदार/नजदीकी 5 लोग डॉ. प्रज्ञा यादव, डॉ. मुनीष नेगी, जितेंद्र सेन, शुभम यादव आदि को भीती किया। ये मेरिट में नीचे स्थान पर थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button