भोपाल में गुस्से में दोस्त की हत्या: गाली-गलौज के बाद पत्थर से सिर पर वार किया, शव को सड़क पर और कपड़े नाले में फेंके

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- After Abusing, Hit The Head With A Stone, Threw The Dead Body On The Road And Clothes In The Drain
भोपाल7 घंटे पहले
भोपाल के द्वारका नगर में रहने वाले रघुवीर की हत्या उसी के दोस्त बाबूलाल तिवारी ने की थी। घटना से पहले दोनों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान विवाद बढ़ गया। रघुवीर पर बाबूलाल ने पत्थर से वार कर हत्या कर दी। यही नहीं, घटना को छुपाने आरोपी ने मृतक के कपड़े और चप्पल को नाले में फेंकने के बाद उस पत्थर को भी नाले में फेंक दिया था। साथ ही, पुलिस को घर के नजदीक लावारिस शव पड़े होने की सूचना दी थी। यह खुलासा बजरिया थाना पुलिस ने सोमवार को किया है। पुलिस ने आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक द्वारका नगर झुग्गी बस्ती में बाबूलाल रहते हैं, जबकि उनका दोस्त रघुवीर, छोला मंदिर क्षेत्र में रहता है। दोनों दोस्त थे। 28 – 29 कर दरम्यानी रात रघुवीर , द्वारका नगर में दोस्त बाबूलाल के घर शराब पीने आया था। यहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। यह बात बाबूलाल तिवारी को नागवार गुजरा, तभी गुस्से से बाबूलाल ने रघुवीर के सिर में पत्थर मार दिया। बाबूलाल का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने रघुवीर के सिर को पत्थर से कुचल दिया। इसके बाद बाबूलाल ने खून सने कपड़े और चप्पल के साथ हत्या में उपयोग किए गए पत्थर को भी नाले में फेंक दिया, जबकि शव झुग्गी के बाहर पड़ा रहने दिया।
गश्त पर निकली पुलिस को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक बाबूलाल ने रात करीब डेढ़ बजे द्वारका नगर झुग्गी बस्ती में गश्त पर आई पुलिस को घर के बाहर शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। शव छोला मंदिर क्षेत्र के रहने वाले रघुवीर का होने की पहचान हुई। इसके बाद शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही, मामले की जांच की पड़ताल करने सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
साथ में नमकीन खरीदते दिखे दोनों दोस्त
सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में बजरिया स्थित झुग्गी निवासी बाबूलाल तिवारी दुकान पर मृतक रघुवीर लोधी के साथ में नमकीन खरीदते दिखा। इसके बाद पुलिस ने बाबूलाल से पूछताछ की। शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की बात बताने पर जुर्म कुबूल लिया। बाबूलाल ने बताया कि गुस्से में आकर उसने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बाबूलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Source link