National

PM Sheikh Hasina : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया, भारत में शरण लेने की संभावना…

 नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में भारी हिंसा और अशांति के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में भारी हिंसा और अशांति के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और भारत में शरण लेने की खबरें आ रही हैं। बांग्लादेश के एक प्रमुख अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना मिलिट्री के हेलिकॉप्टर में सवार होकर भारत की ओर रवाना हो चुकी हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उपद्रवियों ने शेख हसीना के सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया है और भारी तोड़फोड़ की गई है। कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा कि अभी स्थिति बेहद खराब है और उन्हें भी नहीं पता कि आगे क्या होगा। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अब बांग्लादेश की कमान सेना ने संभाल ली है। स्थानीय अखबारों के अनुसार, शेख हसीना अपनी छोटी बहन रेहाना के साथ मिलिट्री हेलिकॉप्टर से निकली हैं और वह भारत में किसी स्थान पर शरण लेने वाली हैं। आज दोपहर 3 बजे उन्होंने अपना घर छोड़ा है।

हिंसा और आंदोलन

यह पूरा विवाद 1971 के स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरियों और दाखिलों में आरक्षण के विरोध से शुरू हुआ था। अब तक इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हसीना सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए सेना को ही उतार दिया था, जिससे विवाद और बढ़ गया।

 प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन

इस बीच, हजारों प्रदर्शनकारी छात्रों ने ढाका मार्च निकाला है और वे राजधानी पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग पहले से ही ढाका में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button