National

PM Modi आज मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव करेंगे लॉन्च, 10 लाख जॉब देने के वादे की दिशा में बड़ा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) आज सुबह 11 बजे मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव लॉन्च करेंगे। समारोह के दौरान 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। PM इस दौरान इन युवाओं से वर्चुअली बातचीत भी करेंगे।ग्रुप ए (गजेटेड) कैटेगरी में 23584, ग्रुप बी (गजेटेड) कैटेगरी में 26282, वहीं ग्रुप सी की नॉन गेजेटेड कैटेगरी में 8.36 लाख पोस्ट खाली हैं। अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (नॉन गेजेटेड) के 39366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और गृह मंत्रालय में ग्रुप सी नॉन गेजेटेड कैटगरी के तहत 1.21 लाख पद खाली हैं।

केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में होंगी

केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में होंगी। ये सभी भर्तियां UPSC, SSC, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने यह फैसला इसी साल जून में मंत्रालयों/विभागों में मैन पावर की समीक्षा करने के बाद लिया था।

Related Articles

Back to top button