अनूपपुर में 3 माह की बच्ची की मौत: थाने में शिकायत, पिता ने कहा- बेटी भूख से बिलख रही थी, बेहोशी का इंजेक्शन लगाने से चली गई जान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- Father Complained To The Police Station, Said Daughter Was Crying With Hunger, Lost Her Life Due To Injection
अनूपपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अनूपपुर के डॉक्टरों की कार्य शैली पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हाल ही में हुए डॉक्टर का थप्पड़ कांड का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि एक और डॉक्टर पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने डॉक्टर पर 3 माह के मासूम बच्ची को मार डालने का आरोप लगाया है। परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की है।
बच्ची के पिता ने लगाए आरोप
बच्ची के पिता मुकेश सिंह मरावी ने बताया कि उनकी साढे़ तीन माह की बच्ची एक-दो दिन पहले बीमार थी। जिसे सरकारी अस्पताल जैतहरी ले जाया गया। जहां डॉक्टर नहीं थे। इसके बाद प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया। जब इलाज से राहत नहीं मिली तो डॉ. वीरेंद्र खेस के प्राइवेट हॉस्पिटल पर ले गए। हॉस्पिटल का नाम बी केयर है। बच्ची काफी बीमार थी। इलाज हुआ, बच्ची ठीक हो रही थी। इस बच्ची भूख से तड़प रही थी। वह दूध पीना चाह रही थी, लेकिन डॉक्टर और नर्सों ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी दूध पिलाना उचित नहीं है।
चुप कराने बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया
मुकेश सिंह मरावी ने कहा भूख से बच्ची बिलख रही थी। उसके रोने से डॉक्टर और नर्स परेशान हो गए। इस बीच डॉ. वीरेंद्र खेस ने बच्ची को चुप कराने के लिए बेहोशी का इंजेक्शन लगवा दिया। जिससे बच्ची सो गई और नींद में ही बच्ची की मौत हो गई। जब डाॅक्टर को पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है तो डॉक्टर अब वेंटिलेटर का बहाना बना रहे हैं। डॉक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर ना होने की बात कहकर मरीज को जिला चिकित्सालय में भेज दिया। जहां जिला अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।
अब पढ़िए डॉ. वीरेंद्र खेस ने क्या दी सफाई
निमोनिया था…हमारे पर वेंटिलेटर नहीं है
बच्ची के पैरेंट्स के आरोपों पर डॉ. वीरेंद्र खेस ने अपनी सफाई दी, और कहा कि उसे निमोनिया था। सांस फूल रही थी। हालांकि, बच्ची रिकवरी में थी। हमने कहा था कि वेंटिलेटर हमारे पास नहीं है। अगर दिक्कत आती है तो जिला अस्पताल पर ले चलेंगे। जहां वेंटिलेटर की व्यवस्था है, मैं लेकर भी गया।
CMHO ने कहा, जांच की जाएगी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राय ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं, कोतवाली अनूपपुर प्रभारी अमर वर्मा ने कहा कि जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link