PM आवासों का विधायक ने भूमिपूजन किया: मंदसौर के दलौदा में 100 से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए

[ad_1]

मंदसौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर के दलौदा नगर में अब तक 100 से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके है। अब शासन के सहयोग से सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। नगर के अटल नगर क्षेत्र में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा 30 प्रधानमंत्री आवास निर्माण का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि दलौदा ग्राम पंचायत क्षेत्र में अब तक 100 से अधिक हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके है।

इस दौरान विधायक यशपाल सिंह ने वार्ड नं 15 के गौतम नगर में 4 लाख 30 हजार की लागत से बनने वाले RCC रोड निर्माण का भूमिपूजन भी किया। स्टेशन रोड राजेंद्र सूरीश्वर रोड पर प्रवेश द्वार (गेट) बनाने के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पीछे झोपड़ियां बनाकर रह रहे गाडी लोहार समाज के लोगों आवासीय पट्टे देने की भी बात कही।

ग्राम पंचायत को आयुष्मान कार्ड और सम्बल योजना से वंचित पात्र हितग्राहियों का घर- घर सर्वे कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का निवेदन किया। कार्यक्रम में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, सरपंच दुर्गा अनिल कैथवास, पटवारी विकास राठौड़, सचिव दिलीप धाकड़ सहित ग्राम पंचायत पंचगण, हितग्राही, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button