PHOTO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होटल सायाजी में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर TV9 डिजिटल छतीसगढ़ का शुभारंभ किया…

रायपुर 16 जुलाई (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होटल सायाजी में आयोजित कार्यक्रम में  बटन दबाकर TV9 डिजिटल छतीसगढ़ का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहला फैसला किसानों की कर्ज माफी, 2500 रुपए क्विटल में धान की खरीदी, और आदिवासियों की जमीन वापसी का लिया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने होटल सायाजी में आयोजित कार्यक्रम में  बटन दबाकर TV9 डिजिटल छतीसगढ़ का शुभारंभ किया

कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ आर्थिक मंदी से अछूता रहा हमारा अन्नदाता किसान खुशहाल है।

हमारी कोशिश यह है कि जहाँ जिस फसल के लिए मौसम अनुकूल है वहाँ उस फसल को बढ़ावा दिया जाय।

मिलेट मिशन का काम केवल छत्तीसगढ़ में चल रहा है। अकेला छत्तीसगढ़ राज्य जहाँ 3100 रुपये क्विंटल में कोदो कुटकी की खरीदी हो रही है। रागी 3300 रुपये क्विंटल, देश मे कहीं नहीं।

Related Articles

Back to top button