दो दिवसीय बेडमिंटन स्पर्धा: बेडमिंटन स्पर्धा में 300 बच्चे हुए शामिल

[ad_1]
खरगोन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में दो दिवसीय बेडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। समापन अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम ओमनारायण सिंह, अनिल रघुवंशी, अशोक दीक्षित, बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सोनी व सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन सुरेशसिंह चौहान उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। बेडमिंटन खिलाड़ी केशव कुशवाह, अमित कौशल, लोकेंद्र कोचक, पुष्पेंद्र गुप्ता, यज्ञदत्त वर्मा आदि ने सहयोग किया।
आदित्य विद्या विहार द्वारा प्रायोजित स्पर्धा का आयोजन विभिन्न आयुवर्ग में हुआ। इसमें बालिका अंडर-9 में विजेता शरवानी गुप्ता व उपविजेता यशवी पाटीदार, अंडर-11 में विजेता शरवानी गुप्ता व उपविजेता दिशा टेकडे, अंडर-13 में विजेता एज्या गुप्ता व उपविजेता शरवानी गुप्ता, अंडर-15 में विजेता एज्या गुप्ता व उपविजेता आस्था गुप्ता और अंडर-19 में विजेता गरिमा साठे व उपविजेता एज्या गुप्ता रहीं। वहीं बालक में अंडर-9 विजेता प्रज्ञान आर्य व उपविजेता नित्यंम गांधी, अंडर-11 में विजेता सुयश बारस्कर व उपविजेता प्रणय पटेल, अंडर-13 में विजेता आदिश पटवा व उपविजेता आयुष गुप्ता, अंडर-15 में विजेता मेहुल पाटिल व उपविजेता दक्ष प्रजापत और अंडर-19 में विजेता हर्षल पटवा व उपविजेता आदिश पटवा रहे।
Source link