National

Paris Olympics:भारत को बड़ा झटका: दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम ने इस पद से दिया इस्तीफा, कारण भी बताया

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने शुक्रवार को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के शेफ-डी-मिशन (दल के प्रमुख) के पद से इस्तीफा दे दिया।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने घोषणा की कि मैरी कॉम ने उन्हें संबोधित एक पत्र में अपने पद से मुक्त होने के लिए कहा था। उस पत्र में मैरी कॉम ने लिखा, “मैं हर संभव तरीके से अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात मानती हूं और मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी। हालांकि, मुझे अफसोस है कि मैं इस प्रतिष्ठित जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम नहीं हो पाऊंगी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देना चाहूंगी।”

एथलीटों का बढ़ाएंगी हौसला

उन्होंने कहा, “किसी प्रतिबद्धता से पीछे हटना शर्मनाक है, जो मैं शायद ही कभी करती हूं, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। मैं अपने देश और इस ओलंपिक खेलों में बड़ी उम्मीदों के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद हूं।”

Related Articles

Back to top button