मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में वृद्ध की मौत: काशी विश्वनाथ से दतिया लौटते समय आया हार्ट अटैक, राजस्व निरीक्षक पद से हुए थे सेवानिवृत्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • Heart Attack Came While Returning From Kashi Vishwanath To Datia, Retired From The Post Of Revenue Inspector

दतिया5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की अयोध्या और काशी यात्रा में गए एक वृद्ध कि हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वृद्ध की मौत यात्रा से वापस लौटने के दौरान हुई है।

कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि यात्रा काशी विश्वनाथ से वापस दतिया लौट रही थी। रास्ते मे यात्री 65 वर्षीय बद्रीप्रसाद श्रीवास्तव निवासी पंचशील नगर हार्ट अटैक से मौत हुई है। मृतक अपनी पत्नी के साथ यात्रा में गया हुआ था। उन्होंने बताया कि वृद्ध को इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में भी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया गया कि मृतक राजस्व निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं मृतक का अंतिम संस्कार दतिया में होगा।

मृत वृद्ध के परिजनों को मिलेगी सहायता

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पंजीयन वाले यात्री की मौत हो जाने पर रेलवे की ओर से बीमा राशि दिए जाने का नियम है। वहीं, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में भी शासन की ओर से सहायता दी जा सकती है। वृद्ध की मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है, इसलिए उनके परिजनों को नियमानुसार मदद भी मुहैया की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button