National

OnePlus की 5G रेडी सेल में जबर्दस्त ऑफर, 9 हजार रुपये सस्ते में खरीदें धांसू स्मार्टफोन

वनप्लस की 5G Ready Sale 4 अक्टूबर से शुरू हो गई है। 10 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में आप OnePlus 10R 5G को शानदार ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर लाइव इस सेल में फोन का 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 42,999 रुपये की MRP की बजाय 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI या ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी फोन पर 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। सारे ऑफर्स के साथ यह फोन 9 हजार रुपये सस्ते में आपका हो सकता है।

वनप्लस 10R के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी इस फोन में HDR10+ सपोर्ट भी दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिलेगा।

वनप्लस का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैस के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। 

सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh और 4500mAh बैटरी का ऑप्शन मिलता है। 5000mAh वाली बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, 4500mAh वाले वेरिएंट में कंपनी 150 वॉट की चार्जिंग दे रही है।  

Related Articles

Back to top button