National

OMG! ब्रजघाट में चिता पर जलता मिला पुतला, हड़कंप — दिल्ली से आए चार युवक, दो हिरासत में, दो फरार

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर स्थित पवित्र ब्रजघाट पर आज गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब अंतिम संस्कार के नाम पर जल रही चिता में इंसानी शव के स्थान पर एक पुतला पाया गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से पर्दाफाश हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मामले में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि दो मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से चार युवक ब्रजघाट पहुंचे थे और स्वयं को किसी परिचित का अंतिम संस्कार करने वाला परिवार बता रहे थे। उन्होंने पूरी विधि के अनुसार चिता तैयार की, लकड़ियां लगाईं और फिर एक आकृति को रखकर अग्नि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी दौरान चिता का आकार और गतिविधियों पर संदेह होने पर वहां मौजूद लोगों ने करीब जाकर देखने का प्रयास किया।

लोगों को कपड़े और भराव से बने पुतले जैसे संकेत मिले। शक की पुष्टि करने के लिए चिता बुझाई गई तो उसमें कोई शव नहीं बल्कि पुतला जलता मिला। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ भड़क गई। इस अफरा-तफरी में चार में से दो युवक भागने में सफल रहे जबकि अन्य दो को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

सूत्रों के मुताबिक परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें वास्तविक शव के साथ घाट में प्रवेश की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने विरोधस्वरूप शव की जगह पुतला जलाने का कदम उठाया। हालांकि पुलिस इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की बात कही है।

हापुड़ पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। दो फरार आरोपियों की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस officials का मानना है कि यह घटना किसी बड़ी योजना या विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हो सकती है।

ब्रजघाट जैसे धार्मिक स्थल पर हुई इस असामान्य घटना ने स्थानीय नागरिकों और प्रशासन को हैरान कर दिया है। मामला गंभीर और संवेदनशील होने के कारण जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button