रोजगार सहायक को मारा थप्पड़, केस दर्ज: सरदारपुर के चालनी गांव में हितग्राही शिविर में नाराज ग्रामीण ने जड़ा था थप्पड़

[ad_1]

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धार के सरदारपुर विधानसभा के ग्राम चालनी में पंचायत भवन में रोजगार सहायक के साथ हुई मारपीट के मामले में अमझेरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि आरोपी ने चुनावी रंजिश को लेकर विवाद करते हुए थप्पड़ मारा था। जिसके बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने व मारपीट को लेकर आरोपी मांगीलाल पिता जवरिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं, हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

दरअसल ग्राम चालनी में स्थित पंचायत भवन में बुधवार दोपहर के समय हितग्राहियों को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। महिला सरपंच, सचिव सहायक सचिव की मौजूदगी में आयोजन संबंधी कार्रवाई जारी थी। इसी दौरान सहायक सचिव राजेश उर्फ राम सिंह गोहरिया से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना पर बहस करने लगे और सहायक सचिव पर लोगों से पांच-पांच हजार रुपये प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूलने के बाद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के आरोप लगाए। बहस के बीच अचानक नाराज ग्रामीण मांगीलाल जवरिया नामक व्यक्ति ने सहायक सचिव के पर मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिसके बाद हाथापाई शुरु हो गई और देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। हालांकि आधे घंटे बाद सरपंच और अन्य लोगों ने मिलकर मामले को शांत किया था।

मामले की जानकारी रोजगार सहायक संगठन को लगी, जिसके बाद संगठन के क्षेत्र के पदाधिकारी थाने पर पहुंचे व मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवेदन सौंपा। साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। ऐसे में अमझेरा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button