National

Odisha Train Tragedy : रेल दुर्घटना के मुख्य फरार JE आरोपी चढ़ा CBI के हत्थे, घर से जब्‍त किए गए हादसे से संबंधित दस्‍तावेज

ओडिशा। Odisha Train Tragedy : बालेश्वर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रिपल ट्रेन हादसा मामले में एक नया खुलासा हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को बालासोर में सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) आमिर खान के घर को सील कर दिया। बालासोर में किराए के मकान में रहने वाले इंजीनियर से जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी.

लेकिन वह अब अपने परिवार के साथ फरार हो गया है। सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम सोमवार सुबह इंजीनियर के घर पहुंची और उसे सील कर दिया। आज उनकी मौजूदगी में उनके किराये के घर को खोलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजात को जब्त किया है, जिसकी जांच टीम द्वारा की जा रही है।

लंबे इंतजार के बाद मिली कामयाबी

गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सिग्नल इंजीनियर आमिर खान के सोरो स्थित किराए के मकान पर छापा मारा था। हालांकि, उस समय आमिर वहां नहीं थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था।ऐसे में सीबीआई की टीम ने काफी देर तक उनके घर के पास इंतजार किया, मगर जब कोई नहीं आया तो शाम के समय टीम ने उनके घर को सील करते हुए वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया और फिर टीम वापस चली गई।

इस दौरान यह भी पता चला है कि खान की पत्नी पश्चिम बंगाल में अपने घर चली गई है। हालांकि, आमिर को कहां से हिरासत में लिया गया है इसकी स्थिति अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है।

हादसे की जांच में जुटी सीबीआई

यहां उल्लेखनीय है कि दो जून को हुए दर्दनाक रेल हादसे घटना की जांच अपने हाथ में लेने के बाद से सीबीआई इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही है। अब तक जांच टीम स्टेशन प्रबंधक के साथ-साथ 12 विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है। दुर्घटना की जांच के लिए तकनीकी अधिकारियों की भी मदद ली गई है। स्टेशन के पैनल बोर्ड, रिले रूम और सिग्नल रूम को सील कर दिया गया है और कुछ यांत्रिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

रेलवे के 5 कर्मचारी रडार पर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बालासोर में ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) में बहनागा बाजार के स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलवे कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। बता दें कि यह कर्मचारी सिग्नलिंग से संबंधित काम के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। इस हादसे में इन कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button