OBC महासभा ने घेरा सिरोल था: पुलिस पर शराब केस में लोगों को झूठा फंसाने, मनमानी करने का लगाया आरोप

[ad_1]

ग्वालियर7 घंटे पहले

  • सिरोल थाने का किया घेराव

ग्वालियर में OBC महासभा के लोगों ने सिरोल थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। OBC महासभा के लोगों का आरोप था कि थाना प्रभारी और उसके स्टॉफ के द्वारा गुंडागर्दी कर अवैध वसूली की जा रही है। लोगों को झूठे केस में फसाया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि एक महीने के अंदर थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को थाने से नहीं हटाया गया तो वहां ग्वालियर से भोपाल की पैदल यात्रा कर कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं पुलिस बल के साथ थाने पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर शहर के सिरोल थाने पर OBC महासभा के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुचे। जहां उन्होंने थाने का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। घेराव की सूचना लगते ही पुलिस बल के साथ अन्य थानों के थाना प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी लोग थाना प्रभारी और उसके दोषी स्टाफ को हटाने की जिद पर अड़े रहे। OBC महासभा के लोगों का आरोप था कि सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़, एसआई राजीव बिथरे और 4 आरक्षकों के द्वारा गुंडागर्दी कर अवैध वसूली की जा रही है। इन्ही पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके साथी वाटर प्लांट के संचालक नीरज यादव को जबरदस्ती प्लांट से स्टॉफ के साथ उठाकर थाने पर ले आए और झूठे केस में कार्रवाई की गई। ऐसे ही अन्य लोग हैं जिन पर झूठे केस इन पुलिसकर्मियों के द्वारा थोपे गए। ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों को थाने से हटाने और कार्रवाई की मांग की है।

इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 1 माह के अंदर इन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने से हटाने और कार्रवाई करने की मांग पूरी नहीं की गई तो वहां ग्वालियर से भोपाल पैदल यात्रा कर कार्रवाई की मांग करेंगे। वही थाने पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ओबीसी महासभा के लोगों को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह लगाए आरोप
वही ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाह का कहना है कि थाना प्रभारी और उसके स्टॉफ के द्वारा गुंडागर्दी कर अवैध वसूली की जा रही है और लोगों को झूठे केस में फसाया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि एक महीने के अंदर थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को थाने से नही हटाया गया तो वहां ग्वालियर से भोपाल की पैदल यात्रा कार्यवाही की मांग करेंगे।

पुलिस का कहना

मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि ओबीसी महासभा के लोगों ने घेरा किया था मेरा कर ज्ञापन दिया है दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button