Chhattisgarh

आईजी अभिषेक शांडिल्य ने बैठक में अधिकारियों को दिये कई अतिआवश्यक निर्देश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मोहला मॉनपुर अंबागढ़ चौकी – पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव अभिषेक शांडिल्य (भापुसे) के जिला मोहला मॉनपुर अंबागढ़ चौकी में आज प्रथम आगमन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में सलामी टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई , उसके बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला के मीटिंग हाल में राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली।

जिसमें जिला में गम्भीर अपराध , नवीन कानून के क्रियान्वयन , अज्ञात मर्ग निराकरण , थाना स्तर पर प्राप्त शिकायत का समय सीमा में निराकरण कराने तथा अधिकारी कर्मचारियों के अनुशासन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह(भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंबागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानपुर प्रशांत सिंह पैकरा और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुश्री नेहा पवार उपस्थित रहे। इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना औंधी , मदनवाड़ा , सीतागाँव , कोहका और कैंप नवागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने थानों व कैंप के अधिकारियों / जवानों का हालचाल पूछा और अपने अपने क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button