राज्य स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता: खो-खो महिला टीम ने राज्य स्तर पर हासिल की जीत

[ad_1]
बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

2 व 3 नवंबर को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर रीवा संभाग में राज्य स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के कुल 10 संभागों इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, चंबल, शहडोल, रीवा, होशंगाबाद की टीमों ने हिस्सा लिया। मैच 10 संभागों की टीमों के बीच हुआ। फायनल मैच इंदौर और रीवा के बीच हुआ। जिसमें इंदौर ने रीवा को एक तरफा मुकाबले में हरा कर जीत हासिल की।
विजेता टीम में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा ममता डावर भी शामिल थी। संभाग टीम का नेतृत्व शासकीय कन्या महाविद्यालय के दल मैनेजर डॉ. महेश कुमार निंगवाल व स्पोर्ट्स कोच रेखा बिसेन ने किया। विजेता टीम पश्चिम क्षेत्र महिला खो-खो प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us