Chhattisgarh

कोरबा में एटीएम से लूट का शातिर तरीका: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा में एटीएम से लूट का एक शातिर तरीका सामने आया है। आरोपियों ने एटीएम मशीनों में चलाकी के साथ पट्टी लगाकर लोगों के पैसे लूटने का कार्य किया जाता था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो अरफात शेख (21) पिता मो अशफाक एवं इशरत के रूप में हुई है। आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ अचलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आरोपियों द्वारा बालकों परसाभाटा स्थित हिटाची एटीएम के भीतर अपनी योजना को अंजाम देते थे। उनका तरीका यह था कि अगर कोई व्यक्ति पैसे निकालने की उद्देश्य से एटीएम के अंदर प्रवेश करता था, तो उससे पहले ही एटीएम के पैसे निकालने वाले जगह पर आरोपियों द्वारा काली पट्टी लगा दी जाती थी, जिससे लोगों के पैसे बाहर नहीं निकल पाते थे। जैसे ही ग्राही एटीएम से बाहर जाता, आरोपी पट्टी को निकाल कर पैसे लेकर रफू चक्कर हो जाते थे, जबकि दूसरी ओर हितग्राही बैंकों के चक्कर काटते रहते थे।

डायल 112 को मामले की सूचना दी गई थी, जिसपर आर हिमाचल सिंह कंवर एवं एबीपी चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले ने त्वरित रूप से मौके पर पहुंच आरोपियों को थाना बालकों पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button