NSUI ने किया प्रदर्शन: विदिशा में खराब सड़कों पर गड्ढों में भरा चूरा, चारों ओर NSUI लिखा

[ad_1]

विदिशा7 घंटे पहले

सड़क की खराब हालत को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता खस्ताहाल सड़क पर एकत्रित हुए और फिर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सडक के गड्डो में चूरी भरकर सड़क को दुरुस्त करने का अभियान चलाया है और गड्डों के चारो ओर नीले कलर की पट्टी खींचकर एनएसीआई लिख दिया । इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द सड़क बनाए जाने की मांग की ।

बारिश के मौसम ने शहर की सड़कों की सूरत बिगाड़कर रख दी है। शहर की मुख्य सड़कों पर ही गड्डे रहवासी और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। खास बात यह भी है कि जब मुख्य मार्गों पर ही गड्डे बने हुए हैं तो गली मोहल्लों की हालत इससे भी ज्यादा दयनीय है बारिश के वाद खराब सडक की समस्या और विकराल हो गई हैं। कई स्थानों पर गड्डे बड़े हो गए है पूरी सड़क खराब हो गईं है इसके बाद रिपेयरिंग कार्य व्यवस्थित ढंग से नही किया गया।

जिससे लोगों को गड्डों, कीचड़ के साथ ही अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए एनएसयूआई के छात्रों ने नीमताल पर पहुंच कर गड्डे भरे गए। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष यस शर्मा ने बताया की सड़को की हालत इस तरह खराब हो गई है जिससे लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री भले ही पेरिस की सड़कों को भारत की सड़कों से खराब बताते हैं मगर असल में यह है कि विदिशा शहर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। जिससे लोगो को निकलने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं गड्ढों में गिरकर मौत तक हो गई। पूर्व में एक लड़की अपने घर जा रही थी गड्डे होने के कारण वह है गड्ढे में गिर गई और उसकी मौत हो गई । उसके वाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये। इसलिए हमने सड़क को दुरुस्त करने का अभियान चलाया है और नीले कलर की पट्टी खींचकर एनएसयूआई लिख दिया जिससे प्रशासन का ध्यान आकर्षित हो।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button