NSUI का प्रदर्शन,कुलपति को गांधी टोपी और गुलाब भेंट: विक्रम विश्व विद्यालय में अनियमितता का आरोप

[ad_1]

उज्जैन18 मिनट पहले

विक्रम विश्व विद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहनकर हाथों में गुलाब लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विक्रम विश्व विद्यालय में लगातार चल रही अनियमितता और प्रदेश भर में गिर रही साख के लिए जिम्मेदारों की सद्द्बुद्धि के लिए टोपी और गुलाब का फूल भेट किया है।

कोठी रोड स्थित विक्रम विश्व विद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक कार्यकताओं ने कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय से मुलाकात कर उन्हें गांधी टोपी और गुलाब के फूल भेट किए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की विश्व विद्यालय में अनियमितता का अम्बार लगा है ,नियमों को ताक में रखकर भ्र्ष्टाचार बढ़ रहा है ,पीएचडी घोटाला होने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट पेश नहीं की है ,योग्य लोगो का हित मारकर अयोग्य लोगो को 100 में से 100 नंबर दिए जा रहे है।

गांधी टोपी और गुलाब भेट करते कार्यकर्ता

गांधी टोपी और गुलाब भेट करते कार्यकर्ता

बिना अनुमति के खोले कोर्स

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खींची ने बताया की कई कोर्स बिना अनुमति के खोल दिए। कई अध्ययन शाला में एक भी एडमिशन नहीं हुए। विक्रम विश्व विद्यालय का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। इन्ही मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने कुलपति को उनके कक्ष में जाकर गांधी टोपी और गुलाब का फूल भेट किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button