National
Social Media Viral : बैंक में पैसा जमा करने गए शख्स की डिपॉज़िट स्लिप देख बैंक कर्मचारियों का चकराया सिर…पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर हालही में एक बैंक रिसिप्ट वायरल हो रहा है बैंक रिसिप्ट इंडियन बैंक का है। जिसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दरअसल एक शख्स ने बैंक की जमा पर्ची पर लिखी लेकिन एक जानकारी ऐसी लिखी जिसे पढ़कर आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे। उस शख्स ने जमापार्ची राशि वाले कालम में राशि के के स्थान पर तुला राशि लिखा था जिसे पढ़कर बैंक कर्मियों का सर चकराने लगा और वो खूब हसने लगे।
बैंक स्लिप 12 अप्रैल का है उस शख्स ने स्लिप के कालम में लिखे राशि ( हिंदी में ) जिसे पढ़कर उसे लगा की बैंक वाले उसकी राशि पूछ रहे है और उस शख्स ने अपनी राशि लिख दी। हैरानी वाली बात तो यह है की इंडियन बैंक ने जमा पर्ची एक्सेप्ट भी कर लिया।
Follow Us