Chhattisgarh

NSS की छात्रा लेखनी साहू ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कोरबा जिले के एनएसएस की छात्रा कुमारी लेखनी साहू ने आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने लेखनी साहू के कार्यों की सराहना करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि कुमारी लेखनी साहू को गत माह 06 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्याे के लिये सम्मानित किया गया था।

सुश्री लेखनी ने समाज सेवा , पर्यावरण संरक्षण , शिक्षा जागरूकता और शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने जैसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई है।

राज्यपाल रमेन डेका ने उनसे उनके अनुभवों पर चर्चा की और कहा कि ऐसे युवा समाज के लिये प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने लेखनी को सतत रूप से समाजसेवा के कार्यों में जुड़े रहने और दूसरों के लिये मिशाल बनने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर छात्रा के परिजन भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button