NMMS scholarship registration: राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम 30 सितंबर

[ad_1]

नर्मदापुरम30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। पात्र विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं विगत सत्र 2021-22 में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हो चयनित हुए हैं, उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना नवीन पंजीयन 30 सितम्बर 2022 तक कराया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही पूर्व वर्षो में उक्त छात्रवृति के चयनित विद्यार्थियों को भी अपना पंजीयन नवीनीकरण 30 सितम्बर 2022 तक करवाया जाना है। पंजीयन न कराने की दशा में चयनित विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित हो सकते हैं।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृति अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने तक प्राप्त होती है। योजना में शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकाय द्वारा संचालित शालाओं की कक्षा 8वीं में नियमित अध्ययनरत् ऐसे कमजोर वर्ग के विद्यार्थी पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार रुपयों से अधिक न हो।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button