Uncategorized
तीज मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा (Bemetara) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतोरा, परपोडा व भीलोरी (Patora, Parpoda and Bhilori) में राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) के द्वारा आयोजित तीज मिलन के कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा (Ashish Chhabra) हुए शामिल। आपको बता दें कि क्लब के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तीज मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीज मनाने के लिए अपने मायके पहुंची महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा पहुंचे और विजय हुयी महिलाओं व युवाओं को पुरस्कृत किया।

Follow Us










