Chhattisgarh

Nijat Abhiyan : बालकों क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान बालकों नगर में निकाली जायेगी विशाल बाईक रैली जागरूकता

कोरबा,22 सितम्बर(वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ निजात “ अभियान के तहत दिनांक 23.09.22 को रामलीला मैदान बालकों नगर में बाईक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि संतोष सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कोरबा , अध्यक्षता अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , विशेष अतिथि पंकज शर्मा , प्रबंधक बालकों कम्पनी , योगेश साहू (रा .पु. से.) नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा की उपस्थिति में निजात कार्यक्रम का बाईक रैली को उपरोक्त अतिथियों के द्वारा रामलीला मैदान बालकों नगर से झण्डा दिखाकर रवाना करेंगे जो बालकों से आइटी आइ चौंक- कोसाबाड़ी – निहारिका – घण्टाघर – बुधवारी बाज़ार – cseb चौंक – टी पी नगर चौंक – सोनालिया चौंक – पुराना बस स्टेंड – सीतामनी कोरबा में निजात जागरूकता रथ एवं बाईक रैली का समापन होगा।

Related Articles

Back to top button