Nijat Abhiyan के अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा ,04 फरवरी I पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बहतराई नाग नागिन तलाब के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया जिनकी तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से 3 किग्रा. 132 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा 53500 रुपए नगद रकम जप्त किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि दिलीप प्रभाकर प्र. आर. विनोद यादव आरक्षक अविनाश कश्यप सोनू पाल मिथलेश सोनवानी, मनीष वाल्मिक का विशेष योगदान रहा । ” 

Related Articles

Back to top button