‘‘Nijat Abhiyan‘‘ के अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

0 आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 01.225 किग्रा कीमती 12000/-रूपये को किया गया जप्त।
बिलासपुर, 21 मई । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘‘निजात अभियान‘‘ चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) श्री संदीप पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में सकरी पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सकरी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति एक सफेद रंग के झोला में मादक पदाथ्र गांजा रखा है बिक्री के लिये ग्राहक की तलाष में है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम पांड माताचैरा के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिनकी विधिवत तलाशी दौरान उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 01.225 किग्रा कीमती 12000/- रूपये बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध एन डी पी एस के प्रावधानों के तहत संपूर्ण कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक, सउनि गणेष राम महिलांगे, सउनि जे पी निषाद, आर. 160 सुमंत कष्यप, 1419 संजय बंजारे, 1198 अमित पोर्ते, आर. 1480 रविषेखर सिरो एवं मालिक राम साहू विशेष योगदान रहा।