NIA ने कसा अपराधियों-तस्करों पर शिकंजा, दिल्ली-पंजाब समेत इन शहरों में मारा छापा…

नई दिल्ली ,18अक्टूबर। देश में पनप रहे आतंकियों-अपराधियों-तस्करों के नेटवर्क पर शिकंजा कसने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और बिहार में एक साथा छापामारी शुरू की।
यह कार्रवाई देश व विदेशों में फैले इनके गिरोह पर शिकंजा कसने के मकसद से की जा रही है। एनआईए ने इस नेटवर्क के खिलाफ मंगलवार सुबह एक साथ दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और बिहार में कार्रवाई शुरू की। इससे पहले 14 अक्तूबर को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले समेत कई जगहों पर छापे मारे थे। ये कार्रवाई ड्रोन डिलिवरी केस को लेकर की गई थी। एनआईए के अनुसार ड्रोन डिलिवरी केस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। बीते नौ माह में पड़ोसी देश पाकिस्तान से 191 ड्रोनों आए हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर यह बड़ी चिंताजनक स्थिति है।
पटना के फुलवारी शरीफ में छापेमारी जारी
पीएफआई मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा पटना के फुलवारी शरीफ में दो जगहों पर छापेमारी चल रही है।
गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर NIA की रेड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है।