Chhattisgarh
NH 53 सड़क में एक ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने से 6 मवेशियों की मौत, मवेशियों की तस्करी करने वाले पर की गयी कार्रवाई…

CG NEWS : महासमुंद,18 नवंबर । जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी कर ले जा रहे एनएच 53 सड़क में एक ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने से 6 मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की तस्करी करने वाले और पिथौरा थाना में पशु क्रूरता की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। जिसकी सूचना मयंक शर्मा ने पिथौरा पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में अमानवीय तरीके से मवेशियों को भर कर ले जाया जा रहा था। पिठौरा पुलिस CG04 जेडी डी 6354 का चालक पर अवैध रूप से मवेशी परिवहन करने के आरोप में पिथौरा ने फरार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अधिनियम 2004 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत ट्रक अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Follow Us