NH 146 पर छात्राओं का प्रदर्शन: स्कूल तक रोड बनाने की मांग को लेकर किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे अधिकारी

[ad_1]
रायसेन29 मिनट पहले
बुधवार को भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे 146 पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरवाई के 400 छात्राओं ने अपने स्कूल तक 1 किलोमीटर की सड़क नहीं होने के विरोध में चक्का जाम कर दिया। जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरवाई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए छात्रों को कई सालों से कच्चा मार्ग से होकर पहुंचना पड़ता है। जिस कारण बारिश के दिनों में छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना रहा है। वही रास्ते में पानी भर जाने से छात्राओं को पहाड़ी वाले रास्ते से स्कूल पहुंचना पड़ता है।
इसकी कई बार पहले भी छात्राओं द्वारा रोड बनाने की मांग की जाती रही है। पर अब तक जिम्मेदारों द्वारा स्कूल तक रोड नहीं बनाया गया। इसी के विरोध में स्कूल की 400 छात्राओं द्वारा बुधवार को स्कूल के सामने ही नेशनल हाईवे 146 पर चक्काजाम कर दिया वही छात्राएं रोड बनाने के लिए नारे लगा रही थी। यह चक्काजाम लगभग 1 घंटे तक चला जिससे रायसेन और भोपाल मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई वहीं यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा सूचना मिलते ही खरवाई चौकी प्रभारी बीरबल मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाइश दी पर छात्राएं नहीं मानी इसके बाद पुलिस द्वारा अन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया अधिकारियों द्वारा छात्राओं को जल्द से जल्द स्कूल तक रोड बनाने का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं छात्राएं रोड से हटी और जाम में फंसे वाहन निकल पाए।



Source link