National
New judges in Supreme Court : केंद्र सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी

नई दिल्ली, 05 फरवरी। केंद्र सरकार और न्यायपालिका के बीच जजों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी। वही अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए पांच जजों के नामों की मंजूरी दे दी है। कल यानि सोमवार को सुबह 10.30 बजे पांचों जजों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बता दें कि जिन पांच नामों को मंजूरी मिली है, उनमें राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है।
Follow Us