National

NEET Result 2022 Live: नीट यूजी का परिणाम जारी, देखें टॉपर लिस्ट और कटऑफ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 के लिए परिणाम की घोषणा कर दी है। NTA शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2022 के लिए स्कोर कार्ड वेबसाइट( website) – neet.nta.nic.in पर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए गए हैं।

एनटीए के अनुसार, नीट यूजी में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। एनटीए ने 31 अगस्त (august)सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की रिलीज की थी।

इस साल कुल 993069 छात्रों ने परीक्षा दी

18 लाख से अधिक छात्रों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार रात 11 बजे मेडिकल प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है। इस साल कुल 993069 छात्रों ने परीक्षा दी है।

टॉपर्स लिस्ट की बात करें तो एआईआर 1

टॉपर्स लिस्ट की बात करें तो एआईआर 1 हासिल करने वालीं हरियाणा की तनिष्का सहित कुल 4 उम्मीदवारों ने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं।

Related Articles

Back to top button