Chhattisgarh

NDRF की टीम ने कैमिकल डिजास्टर से बचाव के लिए किया मॉक ड्रिल

कोरबा । कलेक्टर सौरभ के निर्देशन में आज एनडीआरएफ मंडली कटक उड़ीसा के टीम की ओर से एनटीपीसी कोरबा में जैविक, रेडियो लॉजिकल व न्यूक्लियर से संबंधित कैमिकल डिजास्टर का मॉक ड्रिल किया गया। एनडीआरएफ के अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल में कैमिकल दुर्घटना से बचने की विस्तृत जानकारी देते हुए अपनाई जाने वाली उपायों के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला सेनानी पी.बी. सिदार सहित सीएसईबी, एनटीपीसी, बालको, एसईसीएल की रेस्क्यू टीम ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button