Chhattisgarh

National Para Athletics Championship : सुखनंदन बने देश के सबसे तेज धावक, प्रदेश के नाम चार पदक

रायपुर। National Para Athletics Championship प्रदेश के एथलीट छोटी मेहरा और सुखनंदन निषाद ने पैराओलंपिक कमेटी आफ इंडिया द्वारा आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा पुणे में कमाल कर दिखाया। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दोनों कबीरधाम जिले के रहने वाले हैं।

100 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल

सुखनंदन निषाद ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का एफ 42 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया और भारत का सबसे तेज धावक बनने का गौरव मिला। सुखनंदन निषाद ने लांग जंप में भी कांस्य पदक सहित कुल दो पदक जीते। कबीरधाम जिले के छोटे कद की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा का भी प्रतियोगिता में दबदबा देखने को मिला। सीनियर वर्ग में एफ 40 वर्ग की खिलाड़ी छोटी मेहरा ने गोला फेंक एवं चक्र फेंक दोनों स्पर्धा में दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए।

11 सदस्यीय टीम ने छत्तीसगढ़ की ओर से लिया भाग

21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 को पैराओलंपिक कमेटी आफ इंडिया द्वारा छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे महाराष्ट्र में 17 से 20 मार्च 2023 को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के 28 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से आठ दिव्यांग खिलाड़ी एवं कोच व मैनेजर समेत कुल 11 सदस्यीय टीम ने छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम का कोच वसीम रजा एवं टीम मैनेजर निरंजन साहू को नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स के सचिव डिकेश टंडन भी टीम के साथ शामिल थे।

एमएफसी और शेरा एफसी के बीच मैच ड्रा

छत्तीसगढ़ स्टेट सेकंड फुटबाल लीग चैंपियनशिप का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में खेला जा रहा। प्रतियोगिता में नौ टीमें दमखम दिखा रही हैं। प्रत्येक टीम दो-दो मैच खेलेंगी। विजेता टीम आगे के लिए क्वालीफाइ करेगी। गुरुवार को महामाया फुटबाल क्लब और शेरा एफसी के बीच खेला गया। मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागे। मैच ड्रा रहा। शेरा एफसीकी ओर से पहला गोल 27वें मिनट में अमिश करकाम ने किया। जवाब में काफी संघर्ष के बाद महामाया फुटबाल क्लब की ओर से अजय राजवाड़े ने पहला गोल 55वें मिनट में दागकर मैच को एक-एक की बराबरी पर ला दिया। शेरा की ओर से दूसरा गोल पुष्कर साहू ने 60वें मिनट में दाग कर मैच में 2-1 की बढ़त बना ली। मैच आखिरी समय में महामाया की ओर से पुरुषोत्म नाग ने 80वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button