Chhattisgarh

NARAYANPUR : जिला पंचायत सीईओ ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा

नारायणपुर, 28 सितंबर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना अंतर्गत समस्त लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी/कर्मचारियो संबंधित, नोडल अधिकारी एवं सचिव सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों की बैठक लेकर योजना की गहन समीक्षा की ।


बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने योजनांतर्गत अब तक किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत खरीदे गए गोबर को खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली। ग्राम पंचायतों में गोबर से खाद बनाने की प्रक्रिया में कमी पाई गई, जिसके संबंध में उन्होंने अधिकारियों को समय रहते हुए खाद बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य अनुपरूप एक माह में गोबर से खाद बनाने के कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button