Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : पाण्डुका पहुंची ईडी की टीम, आईएएस रानू साहू के घर चल रही जांच

रायपुर ,18अक्टूबर। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले और कलेक्टोरेट में जांच के बाद अब ईडी की टीम ने पैतृक गांव की ओर रुख किया है। ईडी के कई अधिकारी मंगलवार को सुबह गरियाबंद जिले के पांडुका पहुंचे, जहां रानू साहू के परिजन रहते हैं। रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं। आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी आईएएस रानू के घर पर जांच कर रहे हैं। सीआरपीएफ की टीम के साथ सुबह 5.30 ईडी रानू के घर पहुंची।

बता दें कि कोयले के डिलीवरी ऑर्डर से जुड़ी गड़बड़ी के मामले में ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू, उनके पति जयप्रकाश मौर्य और समीर विश्नोई सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों पर जांच शुरू की है। आईएएस विश्नोई, वकील लक्ष्मीकांत तिवारी और व्यापारी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से गहने और कैश सहित 6.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने रायगढ़ और कोरबा जिले के खनिज शाखा में भी जांच की है, जहां से बड़ी संख्या में कोल डिलीवरी ऑर्डर के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनमें गड़बड़ी की आशंका है। रायगढ़ से पहले रानू साहू कोरबा जिले की कलेक्टर थीं।

Related Articles

Back to top button