MPPEB ने 305 पदों पर निकाली वैकेंसी: SBI में 1422, NCERT में 292, NIC में 127 पदों पर भर्ती; जानिए डिटेल्स

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- MPPEB Recruitment For 305 Vacancies, Madhya Pradesh Jobs News & Updates, Madhya Pradesh Hindi News
भोपाल26 मिनट पहले
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में जाने का अच्छा मौका है। MP प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तहत ITI प्रशिक्षण अधिकारी के 305 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 1 से 15 नवंबर के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एग्जाम: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम और सागर में सेंटर बनाए गए हैं।
आवेदन शुल्क: 500 रुपए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए। नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें। MPPEB में 1248 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई।
SBI में 1422 पदों पर निकली भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर समेत 1422 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 7 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कास्ट अकाउंटेंट किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: एसबीआई ने सीबीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा है। हालांकि, एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।
कैसे करें आवेदन: एसबीआइ की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से एसबीआइ सीबीओ भर्ती 2022 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें। फिर अलॉटेड रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपनी एप्लीकेशन सबमिट करें।
नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक
NCERT में निकली बंपर वैकेंसी

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग (NCERT) की ओर से प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए कैंडिडेट्स NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमें इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा।
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचडी डिग्री के साथ ही काम करने का अनुभव होना जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस: शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद टॉप उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
सैलरी: भर्ती प्रक्रिया में प्रोफेसर के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर बेसिक पे 1,44.200 रुपए मिलेगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर सैलरी बेसिक पे 1,31,400 रुपए है। जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 57,700 रुपए सैलरी तय हुई है। इसके साथ ही सभी पदों पर तय किए गए भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
वैकेंसी डिटेल्स
- प्रोफेसर : 40 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर : 97 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर : 155 पद
फीस
- जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग : 1000 रुपए
- महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग : नि:शुल्क
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में साइंटिस्ट के 127 पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने वैज्ञानिक के 127 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.calicut.nielit.in पर 21 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विशेषज्ञता में इंजीनियरिंग डिग्री/ बैचलर डिग्री इन टेक्नोलॉजी/ मास्टर डिग्री/ एमई/ एमटेक/ बीई/ बीटेक/ एमफिल पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित कार्यों में अनुभव भी जरूरी है।
उम्र सीमा: 35 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा के मामले में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: कैंडिडेट्स को 800 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छुट दी गई है।
सैलरी: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 से 2,16,600 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस: उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरेक्शन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Source link