MPEB की अनदेखी:: 1 महीने से बंद पड़ी है बिजली, गांव में नल जल योजना बंद होने से नदी का गंदा पानी पी रहे ग्रामीण, देखे VIDEO

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Electricity Has Been Closed For 1 Month, Due To The Closure Of Tap Water Scheme In The Village, Villagers Are Drinking Dirty Water Of The River, See VIDEO

छिंदवाड़ा3 मिनट पहले

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा ब्लाक में एक गांव ऐसा भी है जहां पर लोग नदीं का दूषित पानी पीकर प्यास बुझाने को मजबूर हो गए है, दरअसल एक महिने पहले गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है, जिसके कारण गांव की नल जल योजना के साथ साथ अन्य टयुबवेल बंद पड़े हुए है, ऐसे में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए नदी का सहारा लेना पड़ रहा है। आपकों जानकर आश्चर्य होगा कि जिस नदी से ग्रामीण पानी ले रहे है वह काफी दूषित है, उसी में कपड़ा धोना और फिर नहाने के बाद इसी दूषित पानी का उपयोग पीने के लिए कर रहे है, जिससे गांव में डायरिया का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग 2 किमी दूर टयुबवेल और एक कुआं है जो दूर होने के कारण ग्रामीण यहां जाने से कतरा रहे है, ऐसे में मजबूरन गांव के पास बहने वाली ठेल नदी का पानी उनकी प्यास बुझा रहा है। संक्रमित बीमारियों का डर, जनप्रतिनिधियो को नहीं फिक्रगौर किया जाए तो खैरीढाना मोहली भारत पंचायत में आता है।

ऐसे में गांव में पिछले एक महिने से लाईट बंद होने के कारण दूषित पानी का ही उपयोग किया जा रहा है, जिससे गांव में संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। गांव के सरपंच और सचिव भी पेयजल परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं बना पा रहे है, ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तरह से यहां पर मनमानी की जा रही है।

खैरीढाना के ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि लाईट नहीं सुधारी गई तो अब वे उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। बिजली ना होने से जीवन हुआ अंधकारमय खैरीढाना गांव के नजदीक लगा एक ट्रांसफार्मर पिछले एक महिने पहले जल गया था जिसके चलते अब यहां पर लाईन बंद पड़ी हुई है।

,ऐसे में आटा चक्की तो बंद है ही ,साथ ही गांव में नल जल योजना भी पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है, यहां तक कि ग्रामीण अंधेरे में रात गुजार रहे है जबकि बच्चे सहीं ढंग से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button