MP NEWS:वकील का अपहरण कर मांगे 30 लाख, 1 लाख एटीएम से निकाले, पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी से धकेल कर भागे

भोपाल। विदिशा जिले के गंजबासौदा से एक अधिवक्ता के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश भोपाल के आशिमा मॉल के सामने उन्हें वाहन से धकेलकर फरार हो गए। पीड़ित जैसे तैसे बागसेवनिया थाने पहुंचा और पुलिस से सहायता मांगी। अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी का अपहरण कर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की और एटीएम से पैसे भी निकाल लिए। अपहर्ताओं ने अधिवक्ता के एटीएम और मोबाइल से करीब एक लाख रुपए निकाल लिए और 30 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
एक टोल नाके पर बचने के लिए पीड़ित ने आवाज लगाई जिससे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हो सकी। बासोदा पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी शनिवार रात करीब 12 बजे अपने ऑफिस से काम खत्म कर घर जा रहे थे। तभी इमली चौराहे के पास तीन नकाबपोश पहुंचे और कट्टा अड़ाकर उनका अपहरण कर लिया।
मुकेश घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने संपर्क किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद मैसेज मिला कि रात में घर नहीं आएंगे। मुकेश के सुबह घर नहीं पहुंचने पर आशंका होने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकेश की लोकेशन खंगाली तो रायसेन के आसपास की मिली। दोबारा फोन करने पर 1 घंटे में घर पहुंचने की बात कही। कुछ देर बाद पुलिस ने फिर से लोकेशन ट्रेस की तो भोपाल मिली।
