आज पीएम मोदी ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से संवाद करेंगे

रायपुर,19 जुलाई 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इस संवाद का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर फीडबैक लेना है। प्रधानमंत्री सीधे नेताओं से संवाद कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता तक किस हद तक पहुंच रहा है और इसमें किस स्तर पर सुधार की आवश्यकता है।
बैठक में भाजपा के करीब दो दर्जन वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। जिन प्रमुख नामों की पुष्टि हुई है, उनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक शर्मा, पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने के शामिल होने की संभावना हैं।