मुरैना में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक: अपनी बहन की मौत के बाद से परेशान है युवक, रिश्तेदारों व पुलिस ने समझाया तब नीचे उतरा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Morena
  • The Young Man Is Upset After The Death Of His Sister, Then The Relatives And Police Explained That He Got Down

मुरैना41 मिनट पहले

मुरैना में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक अपनी बहन की मौत के बाद से परेशान है। उसका कहना है कि उसकी बहन की हत्या की गई है लेकिन उसके हत्यारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह ड्रामा लगभग आधे घंटे तक चला। उसके रिश्तेदार व स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे जब समझाया तब वह नीचे उतरा। घटना बुधवार देर शाम की है। बता दें, कि अमन उर्फ आरिश खान पुत्र नजर खान, निवासी इस्लामपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर चढ़ गया। वह वहां से कूदने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही उसने अपने चढ़ने व कूदने की धमकी देने की बाद सोशल मीडिया पर चला दी जिससे उसके सारे रिश्तेदार भी टंकी के नीचे पहुंच गए। स्टेशन रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक कह रहा था कि उसकी नाबालिग बहन आशरीन को जहर देकर मारा गया है लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों व पुलिस ने उसे काफी समझाया तथा पुलिस ने उसे जब आश्वासन दिया कि उसकी बहन के हत्यारों को पकड़ा जाएगा तब कहीं जाकर वह आधे घंटे बाद नीचे उतरा।

टंकी के नीचे पुलिस युवक को समझाती हुई

टंकी के नीचे पुलिस युवक को समझाती हुई

यह है पूरा मामला
आरिश के पिता नजर खां की दो बेटियां है। व अपने बेटे आरिश व बेटियों के साथ गणेशपुरा में भूरा खां के मकान में किराए से रहते हैं। आरिश के बहन आशिया के मुताबिक वे लोग 20 अगस्त को गणेशपुरा से मकान खाली कर अपने घर इस्लामपुरा में आकर रहने लगे। इस बीच भूरा खां व उनके परिवार के सदस्यों का उनके यहां आना-जाना लगा रहता था। भूरा के बेटा शाहरूख उसकी 17 वर्षीय बहन आफरीन को फंसाना चाहता था। यहां तक कि उसने उसे एक मोबाइल तक लेकर गिफ्ट किया था। उसके बाद एक अक्टूबर 2022 को वह उसे बहला-फुसला कर अपने घर गणेशपुरा ले गया जहां उसकी बहन ने जहर खा लिया था। जहर खाने के बाद आफरीन की तबीयत बिगड़ने लगी, आनन-फानन में उसके घरवालों ने आफरीन को ग्वालियर स्थित जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई थी। उसकी बहन आशिया ने पुलिस को बताया कि मरने से पहले जयारोग्य अस्पताल में आफरीन ने उससे कहा था कि उसने जहर नहीं खाया है, उसे जहर दिया गया है। इसके बावजूद उसे नहीं पकड़ा जा सका है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button