National

MP BREAKING: उज्‍जैन में व्‍यापारी की हत्‍या, मार्निंग वॉक से घर लौटे तो घर में छुपे बदमाश ने चाकू से किया हमला

उज्‍जैन। जूना सोमवारिया में शनिवार सुबह एक बदमाश ने इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी की घर में ही चाकू मार कर हत्या कर दी। कारोबारी सुबह करीब 7 बजे मार्निंग वॉक व क्रिकेट खेल कर घर लौटे थे। जैसे ही वह गेट खोलकर अंदर घुसे घर में पहले से छुपे एक बदमाश ने उन्हें चाकू मार दिया और वहां से भाग निकला। उपचार के लिए स्वजन कारोबारी को जिला अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दर्ज हो गई। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि जूना सोमवारिया निवासी मिश्रीलाल राठौर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संचालित करते थे। घर के नीचे ही दुकान है। परिवार उपरी मंजिल पर रहता है। राठौर रोजाना की तरह शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक तथा क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। सुबह करीब 7 बजे वह घर वापस लौटे थे।

जैसे ही गेट खोलकर वह अंदर घुसे घर में पहले से ही छुपकर बैठे एक बदमाश ने उन्हें चाकू मार दिया और वहां से भाग निकला। इस दौरान कारोबारी का परिवार घर की तीसरी मंजिल पर मौजूद था। आवाज सुनकर सभी नीचे आए और घायल कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button