नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई: श्योपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.2 किलो गांजा बरामद

[ad_1]
श्योपुर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को गांजा सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
कोतवाली टीआई सतीश दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुरेंद्र पुत्र गोवर्धन मीणा निवासी दांतरदा गांजा सप्लाई करने के लिए जा रहा है। आरोपी को जब ट्रेस किया गया तो शहर की गल्ला मंडी के पास मिला। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ा तो उससे 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे जप्त करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी का कार्य कर रहा था। इस पूरी कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक कमलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक कैलाश नारायण, राम लखन रावत, मुनेश, देवेंद्र मीणा और अरमान खान की सराहनीय भूमिका रही।
Source link




