MP में होगी शुरू मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना: उज्जैन में कैबिनेट मीटिंग में मिलेगी हरी झंडी,  PM के दौरे की तैयारियां को मंत्रियों के साथ देखेंगे CM

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Will Get Green Signal In Cabinet Meeting In Ujjain, CM Will See Preparations For PM’s Visit Along With Ministers

भोपाल35 मिनट पहले

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को नए स्वरूप में विकसित कर तैयार किया गया है। काशी कॉरिडोर के बाद महाकाल कॉरिडोर को तैयार किया गया है। महाकाल मंदिर परिसर में नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे। पीएम के दौरे के पहले आज कैबिनेट की बैठक उज्जैन में आयोजित की जाएगी। दोपहर 12:30 बजे होने वाली इस कैबिनेट में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना सहित एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री गण भोपाल से उज्जैन पहुंच रहे हैं। आज मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना को भी कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है।

नए कलेक्ट्रेट भवन में होगी कैबिनेट
उज्जैन के नए कलेक्ट्रेट भवन में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। नये स्वरुप में सुसज्जित हुए महाकाल मंदिर परिसर का प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे। महाकाल कॉरिडोर के नए स्वरूप का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मप्र सरकार के मंत्रीगण भी दीदार करेंगे।
PDS में ठेके से खाद्य सामग्री का परिवहन होगा बंद
कैबिनेट बैठक में खाद्य विभाग मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का प्रस्ताव पेश करेगा। इसके जरिए प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में ठेके से ली जाने वाली परिवहन सेवा को बंद कर सरकार प्रदेश के युवाओं को बैंक से कर्ज के जरिए वाहन खरीदकर खाद्यान्न परिवहन की व्यवस्था करेगी। इसमें नौ सौ गाड़ियां लगाई जाएंगी। इस योजना के शुरु होंने से निजी ठेकेदारों के पास जाने वाला ढाई सौ करोड़ से अधिक का भुगतान किराए के रुप में योजना के अंतर्गत वाहन संचालित करने वाले युवाओं को किया जाएगा। सरकार कर्ज के लिए खुद गारंटी देगी और युवाओं को वाहन दिलाएगी। इन्हें सभी उचित मूल्य की दुकानों से सम्बद्ध किया जाएगा। गोदामों से पीडीएस का अनाज ये दुकानों तक पहुंचाने का काम करेंगे। इससे गड़बड़ियों पर भी अंकुश लगेगा और समय पर राशन उचित मूल्य दुकानों तक पहुंचेगा।
ये प्रस्ताव भी कैबिनेट में आएंगे

  • मध्यप्रदेश न्यायिक सेवाएं तथा सेवानिवृत्ति लाभों का पुनरीक्षण नियम में संशोधन करने के प्रस्ताव
  • खरगौन में चार सौ मेगावाट के महेश्वर जल विद्युत परियोजना का अनुसमर्थन
  • प्रदेश के कुटुम्ब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश , अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के पांच अतिरिक्त पदों का उनके अमले सहित सृजन करने का प्रस्ताव
  • भूतपूर्व द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेवढ़ा जिला दतिया और राधेश्याम मडिया तत्कालीन चतुर्थ अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कटनी के निलंवन अवधि में मुख्यालय कटनी के द्वारा राज्यपाल को प्रस्तुत अपील पर भी कैबिनेट में विचार होगा।
  • मुख्यमंत्री कार्यालय में अशासकीय व्यक्ति की विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर करने के लिए एक पद की मंजूरी देने सेवानिवृत्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीमच रियाजुद्दीन कुरैशी के विरुद्ध विभागीय जांच शुरु करने औश्र जिला परिवहन अधिकारी सिंगरौली शांतिप्रकाश दुबे के विरुद्ध विभागीय जांच शुरु करने पर भी विचार होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button