MP में राहुल की यात्रा में फिर हुआ बदलाव: अब 26 को पहुंचेंगे महू, नरोत्तम बोले- राहुल गांधी इंदौर के खालसा कॉलेज न जाएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Now Mhow Will Reach On 26, Narottam Said Rahul Gandhi Should Not Go To Khalsa College Of Indore

भोपाल20 मिनट पहले

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मप्र में 23 नवंबर को एंट्री करेगी। राहुल जैसे-जैसे एमपी के करीब आ रहे हैं वैसे ही उनके ऊपर जुबानी हमले और सियासत तेज हो रही है। राहुल की यात्रा में एक बार फिर बदलाव हुआ है। अब राहुल गांधी संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की जन्मस्थली महू में 26 नवंबर को पहुंचेंगे। पहले राहुल 27 नवंबर को महू जाने वाले थे लेकिन अचानक फिर बदलाव हुआ है। मप्र में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया कि महाकाल के दर्शन करने के लिए अब राहुल गांधी अब एक दिसंबर के बजाए 30 नवंबर को करेंगे। इसके बाद उज्जैन में आमसभा होगी। मप्र से राजस्थान में एंट्री की तारीख में भी बदलाव हुआ है। अब राहुल आगर जिले से 3 दिसंबर के बजाए 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेंगे।

नरोत्तम बोले- खालसा कॉलेज न जाएं राहुल

इधर मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इंदौर के खालसा कॉलेज में न जाने की सलाह दी है। भोपाल में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा उनकी जो यात्रा मप्र में आ रही है उसमें उनके खालसा कॉलेज इंदौर जाने का कार्यक्रम है। मेरा उनसे आग्रह है कि कमलनाथ जी के जाने के बाद वहां विवाद उत्पन्न हुआ था। कानपुर के संत जी ने विरोध किया था। मैं राहुल गांधी से आग्रह कर सकता हूं कि किसी ऐसे स्थान पर न जाएं जिससे विवाद उत्पन्न हो।

यात्रा के दिन कम होने पर नराेत्तम मिश्रा ने कहा- दिन और भी कम हो सकते हैं। स्वाभाविक रूप से निर्धारित लोगों को हटा दें तो उस तरीके से समर्थन मिल नहीं पा रहा है। इसलिए सोच रहे होंगे।

MP में भारत जोड़ो यात्रा का तलवार पर डांस से होगा वेलकम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में जलगांव के जामोद से होते हुए यात्रा बुरहानपुर के बोदरली गांव पहुंचेगी। यात्रा 13 दिन में प्रदेश के 6 जिले बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा में घूमेगी। मप्र में यात्रा 399 किलोमीटर चलेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button