MP में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री की तारीख बदली!: अब 23 नवंबर को MP में पहुंचेगी, CM शिवराज के साले बुरहानपुर से आगर तक चलेंगे पैदल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Will Now Reach MP On November 23, CM Shivraj’s Brother in law Will Walk From Burhanpur To Agar

भोपालएक घंटा पहले

मप्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब 20 नवंबर के बजाए 23 नवंबर को प्रवेश करेगी। बुधवार महाराष्ट्र के मालेगांव में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया ने राहुल गांधी के साथ बैठक की। इस बैठक में यह फैसला हुआ कि मप्र में एंट्री के तुरंत बाद दो दिन का ब्रेक न किया जाए। मप्र कांग्रेस के नेताओं ने सुझाव दिया कि एमपी में यात्रा पूरे उत्साह के साथ प्रवेश करे। यदि यात्रा मप्र में एंट्री करने के बाद ही दो दिन का ब्रेक करेगी तो कार्यकर्ताओं का उत्साह धीमा पड़ सकता है। लिहाजा यात्रा 23 नवंबर को सुबह बुरहानपुर के बोरदली गांव से शुरु हो।

बुधवार को मालेगांव में कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक हुई।

बुधवार को मालेगांव में कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक हुई।

अम्बेड़कर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शुरु होगी एमपी की पदयात्रा
राहुल गांधी की पदयात्रा महाराष्ट्र के बुल्ढाणा जिले से 23 नवंबर को सुबह ही बुरहानपुर के बोरदली गांव पहुंचेगी। गीता टेक्सटाइल के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटान होगा यहीं राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा और बाेरदली गांव में बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मप्र में शुरु होगी।

गुजरात के चुनाव ने बदला यात्रा का शेड्यूल

गुजरात विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को भेजने के लिए एआईसीसी से अनुरोध किया। दिनोंदिन तेज होते गुजरात इलेक्शन में राहुल गांधी अब महाराष्ट्र से ही जाकर चुनाव प्रचार करेंगे और गुजरात से महाराष्ट्र में ही अपने यात्रा के विराम स्थल पर पहुंचकर मप्र के लिए यात्रा शुरु करेंगे।

सीएम शिवराज के साले सहित 5 हजार नेता बुरहानपुर से आगर तक चलेंगे पैदल

मप्र में राहुल गांधी की यात्रा 13 दिन में करीब 386 किलोमीटर चलेगी। मप्र की पदयात्रा में बुरहानपुर से आगर तक करीब 386 किलाेमीटर तक राहुल गांधी के साथ पूरे समय पैदल चलने के लिए 5 हजार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें भारत जोड़ो यात्रा के मप्र प्रभारी पीसी शर्मा, जयवर्द्धन सिंह, सचिन यादव, अजीता वाजपेई, निलय डागा सहित कई सीनियर नेता पूरे समय पदयात्रा करेंगे। खास बात ये है कि राहुल गांधी की पदयात्रा में पूरे साढ़े तीन सौ किलोमीटर का सफर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी भी तय करेंगे। संजय मसानी पिछले 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। फिलहाल वे कमलनाथ के साथ राजनीति में कदमताल कर रहे हैं।

16 अक्टूबर को मप्र की यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर मप्र की यात्रा का पूरा प्लान शेयर किया था।

16 अक्टूबर को मप्र की यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर मप्र की यात्रा का पूरा प्लान शेयर किया था।

20 हजार पदयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मप्र पड़ाव के दौरान शामिल होने के लिए पीसीसी में करीब 20 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से एक दिन, दो दिन से लेकर अपनी सुविधा के अनुसार पदयात्रा करने के लिए पंजीयन कराया है। पीसीसी ने यात्रियों की पदयात्रा के समय के हिसाब से उनके रुकने, खाने की व्यवस्था भी कराई है। पदयात्रियों के रजिस्ट्रेशन के बाद पास भी जारी किए जा रहे हैं।​

मालवा निमाड की 30 सीटें होंगी कवर, एमपी भर में असर

राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की जन्मस्थली महू भी जाएंगे। यात्रा के दौरान राहुल बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन भी जाएंगे, राहुल गांधी इस दौरान 5 से 6 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसमें 30 से ज्यादा विधानसभा सीटें भी रहेगी। राहुल की यह यात्रा भले मालवा, निमाड से गुजर रही हो लेकिन इसका असर मप्र भर में देखने को मिलेगा।

भारत जोड़ो की मुख्य यात्रा में शामिल होंगी एमपी भर की 18 उपयात्राएं

गोंडवाना की उपयात्राएं खंडवा में जुडेंगी

बालाघाट से शुरू होने वाली उपयात्रा सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल हरदा होते हुए खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ेंगी। बड़वानी से खरगोन तक आएगी और उपयात्रा में जुड़ जाएगी।

महाकौशल की उपयात्राएं इंदौर में जुड़ेंगी अनूपपुर से उपयात्रा शुरू होकर डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीहोर, देवास होते हुए इंदौर में जुड़ेगी।- अलीराजपुर से शुरू होकर झाबुआ, धार होते हुए इंदौर में जुड़ेगी।

उज्जैन होगा बड़ा कार्यक्रम शहडोल से उपयात्रा शुरू होकर उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर होते हुए उज्जैन में जुड़ेगी।- भोपाल से सीहोर, कुरावर, पचोर, खुजनेर, नलखेड़ा, सुसनेर में जुड़ेगी- जावद(नीमच) से शुरू हुई यात्रा मल्हारगढ़, मंदसौर, रतलाम, खाचरोद होते हुए उज्जैन में जुड़ेगी।- भानपुरा (मंदसौर) से शुरु हुई यात्रा सुवासरा, महिदपुर होकर उज्जैन में जुड़ेगी।

बुन्देलखंड की उपयात्रा में शामिल नेतागण

बुन्देलखंड की उपयात्रा में शामिल नेतागण

विंध्य, बुन्देलखंड की उपयात्राएं आगर-मालवा में जुड़ेगी​​​​​​​​​​​​​​- सिंगरौली से सीधी, रीवा, सतना पन्ना, छतरपुर तक- निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर तक- छतरपुर से सागर, विदिशा, राजगढ़ होते हुए आगर मालवा में ये यात्रा जुड़ेगी।

चंबल की उपयात्राएं आगर मालवा में जुड़ेगी

5- भिंड, दतिया से शिवपुरी – मुरैना से ग्वालियर, शिवपुरी – श्योपुर से शिवपुरी – शिवपुरी से अशोकनगर, गुना, राजगढ़ होकर आगर मालवा में ये यात्रा जुड़ेगी।

मध्यप्रदेश में 6021 KM की तय कर रहीं उपयात्राएं

मप्र के 52 जिलों में कांग्रेस की भारत जोड़ो की उपयात्राएं 35 दिन में 6021 KM का सफर तय करेंगी। यह उपयात्राएं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में समाहित हो जाएंगी। यह 230 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रहीं हैं।

​​​​​​​

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button