MP में बंजर जमीनों को हरा-भरा करेगा हार्टफुलनेस संस्थान: CM शिवराज ने हैदराबाद में लगाया ध्यान, केरल में अम्मा से लिया आर्शीवाद

[ad_1]
भोपाल18 मिनट पहले
सीएम शिवराज सिंह चौहान दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। रविवार सुबह सीएम ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ हैदराबाद के कान्हा शांति वनम हैदराबाद में सहज योग के कार्यक्रम में शामिल हुए। कान्हा शांति वनम् को विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केन्द्र (world largest meditation center) कहा जाता है। इसके बाद दोपहर में सीएम ने कर्नाटक के कुलबर्ग पहुंचकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की। शाम को सीएम पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित मां अमृता आनंदमयी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने अमृतानंदमयी अम्मा का आशीर्वाद लिया। मप्र में बंजर पड़ी जमीनों और पहाडों को हरा भरा करने में साउथ इंडिया की सामाजिक संस्था हार्टफुलनेस इंस्टीट़्यूट मदद करेगी।
वर्ल्ड लार्जेस्ट मेडिटेशन सेंटर की खासियत
कान्हा शान्ति वनम तेलंगाना में श्री राम चंद्र मिशन का नया मुख्यालय है। यह हैदराबाद के पास 1500 एकड़ में बना परिसर है। यहां दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन हॉल है, इसमें एक साथ 1 लाख से अधिक लोग बैठ सकते हैं। श्री राम चंद्र मिशन की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका 2 फरवरी 2020 को उद्घाटन किया था। कान्हा शांति वनम में विश्व भर से लोग ध्यान, योग की कला सीखने आते है।
मप्र में बंजर जमीनों और पहाडियों को हरा भरा करने में लगा है हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट
मध्यप्रदेश में हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीएम ने बीते जून 2022 में दाजी ने मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण के लिए हार्टफुलनेस संस्थान की सहभागिता का प्रस्ताव दिया था। हार्टफुलनेस संस्थान मध्यप्रदेश में सरकारी बंजर जमीन और पहाड़ियों को गोद लेकर सघन वन क्षेत्र बना रहा है। संस्था के फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस इनिशिएटिव के तहत अभिन्न तकनीक का प्रयोग करते हुए सघन वृक्षारोपण अभियान द्वारा जल एवं मृदा संरक्षण के कार्य से प्रकृति के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। संस्थान द्वारा प्रथम चरण में मध्य प्रदेश पुलिस की 24 बटालियन जावरा में लगभग 6 हेक्टेयर बंजर भूमि में हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा एम ओ यू करके लगभग 25 हजार पौधों का वृक्षारोपण कर उक्त भूमि को लघु वन में परिवर्तित करने का कार्य प्रारंभ किया है। संस्थान द्वारा रतलाम जिले के रावटी में शिवगढ़ की बंजर पहाड़ियों में सघन वृक्षारोपण अभियान द्वारा उन्हें हरा भरा करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर से चर्चा हुई।

हैदराबाद के कान्हा शांति वनम् में हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में मेडिटेशन करते सीएम शिवराज, पत्नी साधना सिंह चौहान और कमलेश दाजी।
मध्यप्रदेश में हार्टफुलनेस की गतिविधियां
- मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हार्टफुलनेस संस्थान हैं।
- 350 से अधिक प्रशिक्षकों द्वारा लाखों लोगों निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- हार्टफुलनेस ध्यान एवं तनाव मुक्ति के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- हार्टफुलनेस ध्यान के केंद्रों एवं उप केंद्रों में प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सामूहिक सत्संग तथा विभिन्न कार्यशालाएँ आयोजित की जाती हैं।
- मध्य प्रदेश के विभिन्न समूहों एवं संगठनों में तीन दिवसीय ध्यान एवं तनाव मुक्ति प्रशिक्षण के कार्यक्रम कई वर्षों से संचालित किए जा रहे हैं।
- अगले 5 सालों में मप्र में एक करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है
- मप्र के सरकारी, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों को ध्यान एवं तनाव मुक्ति के माध्यम से योग एकाग्रता एवं जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ सूचना केंद्र के साथ संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- दशकों से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे मध्य प्रदेश के अनेक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय यूथ सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है
- ब्राइटर माइंड्स कार्यक्रम के माध्यम से 20 प्रशिक्षकों द्वारा 5 से 15 वर्ष के करीब 1000 बच्चों को मस्तिष्क विकास गतिविधियों का अभ्यास
- विदिशा जिले के 5000 बालक बालिकाओं को ब्राइटर माइंड्स कोर्स कराने हेतु योजना तैयार की जा रही है।*
- युवाओं हेतु व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम- मध्य प्रदेश के 4 विश्वविद्यालयों एवं 70 महाविद्यालयों के 20000 छात्र छात्राओं को जीवन कौशल संवर्धन हेतु स्टार्टअप प्रोग्राम के नाम से व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम से लाभान्वित किया जा रहा है*
- मूल्य आधारित शिक्षा- मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में मूल्य आधारित शिक्षा का समावेश।
- हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा तैयार किया हुआ मॉड्यूल लागू करने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को प्रस्ताव दिया गया है।
- शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है
- पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम- मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण में ध्यान एवं तनाव मुक्ति का कोर्स संचालित किया जा रहा है।
- उद्योग क्षेत्र में पहल-ओरिएंट पेपर मिल्स और हार्टफुलनेस की संयुक्त पहल है। बीजेपी ओबीसी मोर्चे के कार्यक्रम में हुए शामिल
सीएम दोपहर को कर्नाटक के कुलबर्गी में आयोजित बीजेपी ओबीसी माेर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस सम्मेलन में सीएम शिवराज के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा, डॉ के लक्ष्मण, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील समेत वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

कुलबर्गी में बीजेपी ओबीसी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज का पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
अम्मा के आश्रम में बोले शिवराज- गरीबों की सेवा, भगवान की पूजा के समान
केरल के कोल्लम में अमृतानन्दमयी देवी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अम्मा के चरणों में मैं प्रणाम करता हूँ। हमने साक्षात देवी माँ के तो दर्शन नहीं किये लेकिन ये भी माँ हैं। अम्मा प्रेम की, दया की, करुणा की मूर्ति हैं। वो सचमुच में अमृत हैं, जो लोगों को नया जीवन दे रही हैं। सारे शास्त्रों का सार एक ही है कि आप हर इंसान में परमात्मा का दर्शन करें। भगवान की पूजा अगर करना है तो गरीबों की सेवा कर लो। हिमालय पर बैठ कर भगवान के लिए तपस्या कर लोगे, मंदिर में आरती गाओगे, तो मैं नहीं जानता कि भगवान मिलेगा कि नहीं मिलेगा, लेकिन अगर गरीब की सेवा कर ली, तो उनकी आँखों में साक्षात भगवान दिखाई देगा। अम्मा के हाथों आज सभी की सेवा हो रही है। विधवाओं की सेवा के लिए उनके हाथ बढ़े। यह अद्भुत है। अम्मा के प्रेम के संदेश को मैं मध्यप्रदेश में बाँटने का प्रयास करूंगा। सभी की इच्छा है और मेरी भी इच्छा है कि आप मध्यप्रदेश आओ और करुणा, दया और प्रेम का सागर बहाओ। नर्मदा जी मध्यप्रदेश में बहती हैं लेकिन आपके प्रेम का जल हमें चाहिए ताकि हम बेहतर तरीके से जनता की सेवा करें।

अमृतानंदमयी अम्मा सीएम शिवराज उनकी पत्नी साधना सिंह को गणेश प्रतिमा भेंट की।
सीएम ने कहा- हमारे ऋषियों ने कहा है कि सारे प्राणियों में एक ही चेतना है। जो विशाल हृदय के होते हैं, उनके लिए सारी दुनिया ही एक परिवार है। प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, ये आपका संदेश है। सभी सुखी हों, निरोग हों, सभी का कल्याण हो, आपके इस संदेश को हम फैलाएंगे। हमें अच्छा मनुष्य बनाओ, सन्मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दो। मध्यप्रदेश की स्वयं सहायता समूहों की बहनों को प्रतिमाह 10,000 रुपये की आमदनी हो, हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। हमने बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी, जिसमें बेटी को लखपति बनाया जाता है। बेटी वरदान बने, बोझ न रहे, अब मध्यप्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी हो गई हैं।
Source link